पोस्ट ऑफिस की तरह ही बैंकों में भी PPF Account खोला जा सकता है। ज्यादातर सरकारी बैंकों और कुछ बड़े प्राइवेट बैंकों में भी PPF अकाउंट खोलने की सुविधा होती है। चूंकि, PPF स्कीम, भारत सरकार की बचत योजना है, इसलिए इसकी ब्याज दर, जमा और निकालने के नियम भी एक जैसे होते हैं। हमारे कई पाठकों ने जानना चाहा था कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में PPF Account कैसे खोलें? कुछ लोगों ने यह भी पूछा था कि SBI में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं? How to open PPF Account? What documents required to open SBI PPF account? इस लेख में हम इन प्रश्नों का उत्तर देंगे और कुछ अन्य जरूरी जानकारियां भी साझा करेंगे।
SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें? How to open PPF Account in SBI
SBI में PPF अकाउंट खोलने की प्रक्रिया भी बैंक अकाउंट खोलने की तरह होती है। लेकिन, अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू करने के पहले यह जरूर पता कर लेना चाहिए कि उस ब्रांच में, PPF अकाउंट खोलने की सुविधा है कि नहीं। कुछ ब्रांचों में PPF account की सुविधा नहीं भी होती है। अकाउंट खोलने का तरीका इस प्रकार है-—
- स्टेप 1 : SBI की नजदीकी ब्रांच में जाइए और पीपीएफ अकाउंट खोलने का फॉर्म (Form A) मांग लीजिए। इस फॉर्म का सैंपल और डाउनलोड करने का लिंक नीचे हमने दिया है।
- स्टेप 2 : Account opening form में मांगी गई जानकारियों को भर दीजिए और KYC डॉक्यूमेंट्स (फोटो और पहचान व पता प्रमाण संबंधी दस्तावेज) की कॉपी लगाकर जमा कर दीजिए।
- स्टेप 3 : बैंक अधिकारी आपके फॉर्म में दिए गए विवरणों की जांच करेंगे और दस्तावेजों के साथ उनका मिलान करेंगे। ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ उनकी फोटोकॉपियों का मिलान भी करेंगे। सब कुछ ठीक होने पर आपको PPF account खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।
- स्टेप 4 : अब आपको, अकाउंट में पैसा जमा करना होगा। कम से कम 500 रुपए या अपनी सुविधानुसार ज्यादा भी जमा करके आप अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी कर लीजिए।
- स्टेप 5 : अब आपको बैंक की ओर से आपको एक passbook भी दी जाएगी। इसमें आपकी ओर से जमा की जाने वाली रकम का विवरण दर्ज होगा। आगे की जमाएं भी इसी में दर्ज की जाएंगी।
ये थी SBI में ऑफलाइन (ब्रांच में फॉर्म जमा करके) PPF अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया। अगर आप कंप्यूटर या स्मार्ट फोन रखते हैं और इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करते तो ऑनलाइन भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसी लेख में आगे चलकर, हमने ऑनलाइन SBI PPF Account खुलवाने के बारे में जानकारी दी है।
पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents required to open PPF Account
एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं—
- 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी (पैन कार्ड न होने पर form 60/61 जमा कर सकते हैं।
- ID proof (पहचान प्रमाण): पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड पासपोर्ट या अन्य फोटोयुक्त सरकारी पहचान पत्र।
- Address Proof (पता प्रमाण): पासपोर्ट, राशनकार्ड, बिजली/पानी का बिल, गैस की रसीद, बैंक पासबुक और पिछले तीन महीने का स्टेटमेंट
- नोमिनी फॉर्म: इसमें उन व्यक्तियों के नाम, पता वगैरह भरने होते हैं, जिनको कि PPF account धारक की मौत होने पर, या पूरी तरह विकलांग होने पर, पीपीएफ जमा पाने का अधिकार होगा।
कौन खोल सकता है एसबीआई पीपीएफ अकाउंट
Eligibility To Open PPF Account in SBI
- कोई भी भारतीय नागरिक एसबीआई में PPF account खोल सकता है। विदेशी नागरिकों या NRIs को पीपीएफ अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।
- बच्चे के लिए, उसके माता या पिता किसी एक को पीपीएफ अकाउंट उसके नाम पीपीएफ अकाउंट खोलने का अधिकार है। ऐसा अकाउंट बच्चे के नाम पर होगा और माता या पिता का नाम उसके संरक्षक के रूप में दर्ज होगा।
- कोई भी माता या पिता, किसी एक बच्चे के अकाउंट में ही अभिभावक के रूप में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। दोनों लोग एक साथ किसी एक बच्चे के PPF account के संरक्षक नहीं हो सकते।
- माता और पिता, दोनों के गुजर जाने पर ही, बच्चे के दादा दादी या कानूनी अभिभावक को उसकी ओर से पीपीएफ अकाउंट खुलवाने का अधिकार मिल सकता है। है।
- बच्चे का अकाउंट होने पर, उसके वयस्क होने तक, अकाउंट संचालन का अधिकार माता पिता या अभिभावक के पास रहेगा। 18 साल की उम्र पूरी होने पर उसे खाता संचालन का अधिकार मिल जाएगा।
एक व्यक्ति के नाम एक अकाउंट ही खुल सकता है
कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर सिर्फ एक PPF account खोल सकता है। अपने application form में भी इस बात की घोषणा (declaration) करनी होती है कि आपका कहीं और PPF account नहीं खुला है। लेकिन किसी बच्चे के नाम पीपीएफ अकाउंट में उसके अभिभावक/संरक्षक के रूप में अपना नाम दर्ज करा सकता है। बच्चे के पीपीएफ अकाउंट में अभिभावक बनने पर, अपने और बच्चे के अकाउंट को मिलाकर, सालाना 1.5 लाख रुपए से अधिक जमा नहीं कर सकते।
क्या ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं SBI PPF Account
अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सेविंग अकाउंट है तो आप ऑनलाइन भी PPF Account खुलवा सकते हैं। आप बैंक की Internet Banking या Mobile Banking सेवा का इस्तेमाल करते हुए ऐसा कर सकते हैं।
ऑनलाइन SBI PPF Account खोलने के लिए जरूरी शर्तें
- खाता खुलवाने वाले को भारतीय नागरिक (Indian resident) होना चाहिए। विदेशी नागरिकों को या NRI को PPF अकाउंट खुलवाने की अनुमति नहीं है।
- SBI में आपका पहले से savings bank account खुला होना चाहिएI
- आपके अकाउंट में Net Banking या Mobile Banking की सुविधा जुड़ी हो
- अकाउंट में login होने के लिए उसका username और password याद हो
- आपका Aadhaar number भी आपके अकाउंट से लिंक होना चाहिए
- आपके Aadhaar में लिंक मोबाइल नंबर को चालू हालत में होना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन अकाउंट खोलने के दौरान, आवेदन को प्रमाणित (Verified) करने के लिए, OTP नंबर उसी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
ध्यान रखें कि PPF account को सिर्फ व्यक्तिगत आवेदक (Individual customer) के रूप में ही खुलवाया जा सकता है। संयुक्त खाता (Joint Account) नहीं खुलवाया जा सकता और HUF (Hindu Undivided Family) कैटेगरी के ग्राहकों को अकाउंट खुलवाने की अनुमति नहीं है। हालांकि बच्चे (Minor) के लिए या मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए, अभिभावक (parent/ guardian) के रूप में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
एसबीआई पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
How to open SBI PPF account online
SBI customers, जिनका पहले से बैंक में बचत खाता या चालू खाता खुला हुआ है। इंटरनेट बैंकिंग की मदद से online पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं। इसके स्टेप्स इस प्रकार हैं—
- Step 1: SBI की साइट पर जाएं। इसका लिंक है—onlinesbi.com। अपने username और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लीजिए।
- Step 2: ऊपर की पट्टी में मौजूद ‘request and enquirers’ टैब पर क्लिक करें।
जो ड्रॉपडाउनलिस्ट खुलती है, उसमें से ‘New PPF account’ पर क्लिक करें।
- Step 3: ‘Apply for PPF account’ पर क्लिक करें। चूंकि बैंक में पहले से आपका अकाउंट है, इसलिए आपका नाम, PAN नंबर और पता (address) वगैरह पहले से दर्ज मिलेगा।
- Step 4: अगर किसी बच्चे (Minor) के नाम PPF account खुलवा रहे हैं तो सामने बने खाली बॉक्स में टिक
कर दें।
- Step 5: बैंक की जिस ब्रांच में आप PPF account खुलवाना चाहते हैं, उसका 5 अंकों का ब्रांच कोड डाल दें। अगर आपकी पासबुक में दर्ज ब्रांच कोड 4 अंकों का है तो उसके पहले 0 (जीरो) लगा दें।
Step 5: अपने पीपीएफ अकाउंट के लिए नोमिनी का नाम, जन्मतिथि (अगर नाबालिग हो तो), पीपीएफ अकाउंट में उसको मिलने वाले हिस्से (प्रतिशत में), को सिर्फ अंकों में दर्ज कर दें। प्रतिशत का निशान न लगाएं। आखिर में, submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- Step 6: स्क्रीन पर आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने का मैसेज आ जाएगा और आपका reference number भी दिखेगा।-Your Application has been successfully submitted with the reference number : PF01863907
-
Step 7: success मैसेज के ऊपर Print PPF online application का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म प्रिंट करने की प्रक्रिया शुरू करें।
- Step 7: reference number (जैसे कि PF01863907) पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर पर फॉर्म की PDF कॉपी डाउनलोड हो जाएगी। इसे save कर लीजिए और प्रिंट ले लीजिए।
- Step 8: आनलाइन प्रिंट फॉर्म में आपको बैंक ब्रांच का पता, आपका पैन नंबर, आपका पता और अकाउंट नोमिनी के डिटेल्स पहले से दर्ज मिलते हैं। बाकी के कुछ डिटेल आपको अलग से पेन से भरने पड़ते हैं।
- Step 9: अब आपको अपने KYC documents (नाम और पता संबंधी प्रमाण वाले दस्तावेज) और दो फोटोग्राफ्स के साथ बैंक की SBI ब्रांच में जाना होगा। वहां पर 500 रुपए या अधिक जमा करके अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी कर दीजिए।
ध्यान दें: अगले 30 दिनों के अंदर आपको यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी। 30 दिन के बाद आपका फॉर्म अपने आप डिलीट हो जाएगा।
ओरिजनल डॉक्यूमेंटस भी साथ लेकर जाएं
फॉर्म के साथ जिन दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगानी है, उनके मूल दस्तावेज (original documents) भी लेकर जाएं। बैंक अधिकारी, उन फोटोकॉपियों की, आपके दस्तावेजों के साथ मिलान करके, आपके ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स वापस कर देंगे।
Yono lite App से कैसे खोलें SBI पीपीएफ अकाउंट?
नेटबैंकिंग की तरह, SBI Yono Lite App की मदद से भी आप online पीपीएफ अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। पहली बार SBI Yono Lite App इंन्स्टॉल करेंगे तो उसमें अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स और ATM Card डिटेल्स की मदद से रजिस्ट्रेशन भी करना होगा।
SBI Yono Lite App की मदद से PPF Account खोलने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं—
- Yono Lite App खोलिए और पिन डालकर लॉगिन कर लीजिए।
- स्क्रीन पर आपको कुछ ऑप्शन मिलते हैं, उनमें सबसे नीचे Services का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
- जो ऑप्शन दिखते हैं, उनमें दूसरे नंबर पर PPF Account का ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करें Apply for PPF Account पर क्लिक करें।
- आपका नाम, पता, CIF नंबर, पैन नंबर, वगैरह दर्ज मिलेंगे। लेकिन, अगर नाबालिग के नाम PPF Account खोलना चाहते हैं तो Applicant is Minor के आगे बटन पर क्लिक करना होगा।
- बैंक ब्रांच, जहां आप PPF Account खोलना चाहते हैं, उसका ब्रांच कोड नंबर (पांच अंकों का) डाल दीजिए और Submit के बटन पर टैप कर दीजिए।
- नोमिनी का नाम, उसकी जन्मतिथि (नाबालिग के नाम अकाउंट खुलवा रहे हैं तो) और आपकी पीपीएफ जमा में से कितना हिस्सा (%में,) मिले, यह दर्ज कर दीजिए। अगर एक से अधिक लोगों के नाम नोमिनी में शामिल करना है तो ठीक नीचे मौजूद Add new Nominee पर क्लिक कर दीजिए, बाकी प्रक्रिया समान रहेगी।
- अंत में, Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्क्रीन पर आपको वो सभी डिटेल्स भरे दिखेंगे जोकि आपने भरे हैं। इन्हें चेक कर लीजिए। अगर सभी सही हैं तो Confirm पर क्लिक कर दें। कुछ बदलने की जरूरत है तो Cancel पर क्लिक कर दें।
- Confirm करते ही आपके पास मैसेज आ जाएगा कि—your application has been successfully submitted with the reference number : PF0*******।
- मैसेज के ऊपर Print ppf online application पर क्लिक करेंगे तो आपको उस अप्लीकेशन का reference number दिखेगा। Reference number (जैसे कि PF01863907) पर क्लिक करेंगे तो अप्लीकेशन फॉर्म की PDF कॉपी डाउनलोड हो जाएगी।
- इसका प्रिंट लेकर, उसमें मांगी गई जानकारियों को भर दीजिए। फोटो और डॉक्यूमेंटस की फोटोकॉपियों के साथ बैंक ब्रांच में, जमा कर दीजिए। साथ मेें 500 रुपए या ज्यादा पैसे जमा करके अकाउंट की प्रक्रिया पूरी कर दीजिए।
तो दोस्तों ये थी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में PPF Account खोलने के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-
5 thoughts on “SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें? कौन से दस्तावेज लगते हैं? How to open PPF account in SBI”